दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका Vehicleguider में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अपनी गाड़ी का टायर कब बदलना है , आप कैसे समझे कि अपकी गाड़ी का टायर घिस गया है उसे बदलने की जरूरत है तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे समझें कि टायर खराब हो गया है सीधा तरीका नीचे दी गई तस्वीर को देखें , उपर वाले टायर में लाल गोले में एक लाइन है यदि आपका टायर इस लाइन काे छू देता है या जो ग्रिप है वो आपके टायर के इस लाइन के बराबर हो जाती है तो आपको अपना टायर बदलने की जरूरत है । ये जो लाइन है यह 1.6 mm की है इसी को हम TWI या Tread wear indicator कहते है एक तरीका है कि आप अपने टायर की ग्रिप के बीच की लाइन में सिक्का डालें उसे आपको पता चल जाएगा कि आपका टायर कितना घिसा है । वैसे आमतौर पर कार के टायर 40000 किमी में बदले जाते हैं
TOP AUTOMOBILE YOUTUBERS IN INDIA | CAR REVIEW CHANNELS IN INDIA | CAR CHANNELS IN YOUTUBE | यूट्यूब में टॅाप कार के चैनल जो आपको अच्छी जानकारी दे सकते हैं ।
दाेस्तों नमस्कार स्वागत है आपका vehicleguider में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Youtube में कौन से चैनल आपको कार खरीदने में मदद कर सकते हैं जो कि कार से जुड़ी सारी खबरें आप तक साझा करते हैं ।
AUTOMOBILE YOUTUBERS
सबसे पहले आता है
Motoroctane : इस चैनल में आप Rasit Hirani को देखते हैं जो कि आपको कार खरीदनें से जुड़ी जानकारी देते हैं और Interesting videos in youtube बनाते है।
Askcar guru : इस चैनल को Amit Khare चलाते हैं जो दिल्ली में रहते हैं इनके वीडियो आपको प्रभावित कर सकते हैं और गाड़ीयों से जुडी सही जानकारी देते है ।
Gagan Choudhary : गगन चौधरी भी कार की खासियत और उससे जुडी वीडियोस बनाते है ये आपको कार खरीदने से जुड़ी टिप्स देते हैं और साथ ही walkaround of car , after sales service of company , features of car , specification of car बताते है
Namaste car : यह चैनल भी एक अच्छा यूट्यूब चैनल है जो गाडि़यों के बारे में अच्छी जानकारी उपलब्ध कराता है ।
Autocar India : यह भी एक शानदार यूट्यूब चैनल है जो कि एक पूरी टीम चलाती है यह चैनल कार के बारे में अच्छी जानकारी देता है।
Faisal khan : फैैजल खान मुंबई में रहने वाले चर्चित युट्यूबर है जो कि कार से जुड़ी खबरे अपने चैनल पर डालते है ये ज्यादातर अंग्रेजी में वीडियो बनाते है इनके भी बहुत चाहने वाले लोग है ।
Automobile niche पर ये सभी चैनल काम करते हैं
ये जितने भी नाम मैनें बताए ये सभी के Youtube पर million में सब्सक्राइबर हैं । और Trusted youtube channels hai
इसके अलावा भी कुछ छोटे चैनल हैं जिनमें आपको गाड़ी से जुड़ी खबरें देखने को मिलती है जैसे
Frankboy Ashish , modified junction etc
Comments
Post a Comment