दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका Vehicleguider में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अपनी गाड़ी का टायर कब बदलना है , आप कैसे समझे कि अपकी गाड़ी का टायर घिस गया है उसे बदलने की जरूरत है तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे समझें कि टायर खराब हो गया है सीधा तरीका नीचे दी गई तस्वीर को देखें , उपर वाले टायर में लाल गोले में एक लाइन है यदि आपका टायर इस लाइन काे छू देता है या जो ग्रिप है वो आपके टायर के इस लाइन के बराबर हो जाती है तो आपको अपना टायर बदलने की जरूरत है । ये जो लाइन है यह 1.6 mm की है इसी को हम TWI या Tread wear indicator कहते है एक तरीका है कि आप अपने टायर की ग्रिप के बीच की लाइन में सिक्का डालें उसे आपको पता चल जाएगा कि आपका टायर कितना घिसा है । वैसे आमतौर पर कार के टायर 40000 किमी में बदले जाते हैं
दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका व्हीकल गाइडर में आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप अपनी गाड़ी के लिए fastag खरीद सकते हैं । दोस्तों सबसे सही तरीका है आप किसी भी गाड़ी़ के शोरूम जाएं और वहां से खरीदें । या तो फिर ऑनलाइन खरीदें ।