क्या होता है wheel alignment ? car wheel alignment in hindi | पहिया संतुलन wheel alignment of car in hindi
दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका vehicleguider में आज हम आपको बताने जा रहे हैं , कार में पहिया संतुलन कैसे होता है , how to do wheel alignment of car ? wheel alignment tips in hindi , दोस्तों कार के पहिये न उसके लिए जरूरी है , व्हील अलाइन्मन्ट , wheel alignment for car is very much compulsury , कार या गाड़ी के पहिये न घिसे या घिसे तो सभी तरफ से बराबर घिसे उसको हम , इसलिए हम सभी गाड़ी मे पहिया संतुलन wheel alignment करवाते हैं, दोस्तों हमारी गाड़ी के टायर पहले तो एक दूसरे के Parallel होना चाहिए , और सभी टायर ground या road के perpendicular होना चाहिए जैसा की आप तस्वीर मे देख रहे हैं यदि ऐसा नहीं है तो आपकी गाड़ी का Alignment Out हो गया है
यदि आपकी गाड़ी के टायर align नहीं होंगे तो आपकी गाड़ी के tyre सभी तरफ से बराबर न घिसकर एक तरफ से ज्यादा घिसेंगे और एक तरफ से कम घिसेंगे,आपकी गाड़ी की handling proper नहीं होगी और वो एक ही तरफ जाएगी,इसे आप ऐसे समझ सकते है की या तो आपकी गाड़ी left की तरफ ज्यादा जाने लगेगी या फिर आपकी गाड़ी right की तरफ ज्यादा जाने लगेगी |आपकी कार सीधी नहीं चलेगी
अब हम आपको बताते है की alignment Out कैसे होता है तो उसके ये कारण हो सकते है :
- किसी भी गड्ढे मे गाड़ी का कुदाना या फिर गाड़ी को गड्ढे पर जोर से जाना
- speed breaker मे तेज स्पीड से गाड़ी निकालने मे ऐसा हो सकता है
- Curved Stone से या किसी पत्थर से गाड़ी के चके का टकराना भी कारण हो सकता है out alignment का
- जब आप किसी गड्ढे मे गाड़ी ले जाते है तो उससे गाड़ी के बुश Car Bush भी और joints होते है वो भी wear आउट हो जाते हैं कार मे उसकी वजह से भी tyre misalign हो जाते हैं
- Suspension में Car की बुशिंग खराब होने के कारण भी हमे बहुत दिनों बाद ये पता चलता है की हमारी गाड़ी के tyre Misalign हो गए है या Alignment out हो गया है
- Negative camber
- Positive Camber
👌
ReplyDeleteExcellent information on your thank you for taking the time to share with us. Amazing insight you have on this, it's nice to find a website that details so much information. Great blog. Aftermarket bumpers Canada
ReplyDeleteI would like to thank you for sharing this article here.
ReplyDeleteTata Steel Share Price