दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका vehicleguider के चौथे ब्लॉग में आज हम आपको गाड़ी से जुड़ी एक बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं | कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी गाड़ी मे Clutch pedal जिसे क्लच भी कहते हैं उसे हमेशा दबाए रखते हैं या फिर क्लच पैडल पर अपना पैर रखकर गाड़ी चलते हैं , यह गाड़ी car चलाने का सही तरीका नहीं होता , आपको ड्राइविंग स्कूल वाला शायद यह बात न बताए , car के clutch pedal पर पैर रखने से car मे रखी क्लच प्लेट Clutch Plate जल्दी खराब होती है | जो भी कार चलाते हैं उनके लिए यह एक जरूरी जानकारी है , लोग सोचते हैं की कार मे क्लच पर पैर रखकर गाड़ी चलाइंगे तो वे स्पीड जल्दी कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन उससे उनकी गाड़ी की क्लच प्लेट पर बुरा असर पड़ेगा जो Riding experience को गड़बड करेगा | और साथ ही आपके पैसे भी खर्च होंगे | Car Driver को कुछ बातें पता होना चाहिए जैसे जब गाड़ी बंद हो तब Gear Shift नहीं किया जाता
vehicle guider दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे दूसरे ब्लॉग मे , अक्सर ये सवाल सभी के मन में उठता है की Car के टायर मे हवा कितनी होनी चाहिए , इसका सीधा जवाब नहीं दिया जा सकता , क्युकी सभी कारों के ड्राइवर का दरवाजा {Driver door} के पास उसका tyre pressure लिखा होता है और यह अलग अलग हो सकता हैं , इसे आप अपनी कार के Door में देख सकते हैं ,इसमे{Car Tyre Pressure} जो हैं उसमें {Normal Load} जिसमें गाड़ी में सामान्य व्यक्ति हों 1 या 2 व्यक्ति ,या फिर{Full Load} गाड़ी मे जब सभी व्यक्ति हों या कार के Boot में समान रखा हो |आपको अपनी कार मे इसे गौर से देखकर हवा भरवानी हैं | कार के टायर मे हवा का मापन {Tyre Pressure Unit} Pond में होती है सामान्य तौर पर 30 Pond से 40 Pond के बीच कारों मे Tyre Pressure हो सकता है लेकिन ये अलग अलग हो सकता है और यह कार के Tyre size पर निर्भर करता है | कार के टायर में हवा जरूर संतुलित होनी चाहिए जिससे Riding Exprience अच्छा हो | कार में हवा का सही संतुलन ही कार को सही से चलवाता है । एक प्रश्न और उठता है कि कार टायर में नाइट्रोजन डलवाए कि सामान्य हवा डलवाए तो इस
Comments
Post a Comment