vehicle guider
दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे दूसरे ब्लॉग मे , अक्सर ये सवाल सभी के मन में उठता है की Car के टायर मे हवा कितनी होनी चाहिए , इसका सीधा जवाब नहीं दिया जा सकता , क्युकी सभी कारों के ड्राइवर का दरवाजा {Driver door} के पास उसका tyre pressure लिखा होता है और यह अलग अलग हो सकता हैं , इसे आप अपनी कार के Door में देख सकते हैं ,इसमे{Car Tyre Pressure} जो हैं उसमें {Normal Load} जिसमें गाड़ी में सामान्य व्यक्ति हों 1 या 2 व्यक्ति ,या फिर{Full Load} गाड़ी मे जब सभी व्यक्ति हों या कार के Boot में समान रखा हो |आपको अपनी कार मे इसे गौर से देखकर हवा भरवानी हैं | कार के टायर मे हवा का मापन {Tyre Pressure Unit} Pond में होती है सामान्य तौर पर 30 Pond से 40 Pond के बीच कारों मे Tyre Pressure हो सकता है लेकिन ये अलग अलग हो सकता है और यह कार के Tyre size पर निर्भर करता है | कार के टायर में हवा जरूर संतुलित होनी चाहिए जिससे Riding Exprience अच्छा हो | कार में हवा का सही संतुलन ही कार को सही से चलवाता है । एक प्रश्न और उठता है कि कार टायर में नाइट्रोजन डलवाए कि सामान्य हवा डलवाए तो इसका सीधा उत्तर है कि यदि आपको गरमी में कहींं लंबी दूरी तय करनी है तो आप Nitrogen in tyre डलवाए और यदि आपको शहर में चलना हो या कम दूरी तय करना हो तो आप सामान्य हवा डलवाए । Nitrogen कार के टायर को ठंडा बनाए रखती है । और
Nitrogen is best for long Run your vehicle ।
अब बात करें कि Nitrogen और Normal Air में कौन सी मंहगी है ताे जाहिर सी बात है
- Nitrogen Price for tyre is - 25 Rs per tyre / २५ रू प्रति टायर है
- Normal Air Price for tyre is - 20 Rs for all tyre ( free air in Petrolpumps ) २० रू में सभी टायर में हवा भर जाती है ।
Thanks for giving us useful information ,if you see more check this site Upcoming Cars and Bikes in India Best deal under your budget.
ReplyDeleteThe article you have shared here is very informative and the points you have mentioned are very helpful.
ReplyDeleteITC Share Price